बाबा मनोहर नाथ मंदिर के प्रागंण में होगा 11 से 25 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन
मेरठ । आगामी 11 अक्टूबर से 25 तक सूरज कुंड स्थित बाबा मनोहर नाथ मंदिर के प्रांगण में रामलीला का आयोजन किया जाएगा। 24 को सूरजकुंंड पार्क में राणव का दहन आतिशबाजी के साथ किया जाएगा। उक्त जानकारी गुरू मॉ नीलिमानंद ने दी।
उन्होंने बताया सूरजकुंड रामलीला समिति निर्णय लिया है कि इस बस बाबा भोलेनाथ की बारात नहीं निकाली जाएगी क्योंकि इससे हिंदू जनमानस की भावना को कहीं न कहीं ठेस पहुंच रही है हमारे भगवान सड़क पर चलते हैं और नचाते हैं भगवान हमारी आस्था का प्रतीत है ना कि सड़क पर प्रदर्शन के लिए हैं हिंदू समाज के द्वारा बराबर मांग की जा रही थी कि भगवान का इस तरह सड़क पर चलना ठीक नहीं है जिसके चलते राम लीला समिति ने यह निर्णय लिया ही की 11अक्टूबर को भगवान शिव का विवाह लीला मंच पर ही की जाएगी तथा मंदिर प्रांगण में ही शिव बरात का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर विपिन कुमार गोयल मुख्य संयोजक विवेक बाजपेई. महामंत्री मनोज गुप्ता, संगठन, मंत्री ओम कुमार त्यागी ,नितिन गिरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव शर्मा ,कैलाश नगर, उपाध्यक्ष अंकुर प्रजापति आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment