चाची के भाई ने की रेप करने का किया प्रयास  

 शोर मचाने पर रस्सी से गला दबाया

मेरठ।  थाना मवाना के एक गांव में  कक्षा 8 की छात्रा से उसकी चाची के भाई ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास कर दिया। पीड़िता ने मामले की जानकारी परिवार वालों को दी। परिवार वाले किशोरी को थाने लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता अपने परिवार वालों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी ने मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

एसएससी ऑफिस पहुंची कक्षा 8 की छात्रा ने बताया कि उसकी चाची काफी समय से परेशान कर रही थीं। छात्रा का आरोप है कि चाची अपने भाई से अवैध संबंध बनवाने का लगातार दबाव बना रही थीं। पीड़ित छात्रा ने बताया कि 15 सितंबर को चाची का भाई घर में घुस आया और उसे घर में अकेली पाकर जबरन दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। इस दौरान पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी ने अपनी बहन को भी बुला लिया। इस दौरान आरोपी ने बहन के साथ मिलकर छात्रा के गले में रस्सी का फंदा डालकर हत्या की कोशिश की।छात्रा का आरोप है कि इस दौरान शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद चाची और उसका भाई मौके से फरार हो गए। परिवार वालों के आने पर पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। छात्रा के परिवार वाले उसे थाना लेकर पहुंचे और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। इसी के चलते मंगलवार को पीड़ित परिवार छात्रा को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा।आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts