अमेरिकन किड्स साकेत में मनाया गया गणेश चतुर्थी पर्व
मेरठ।अमेरिकन किड्स साकेत में मनाया गया गणेश चतुर्थी पर्व। बच्चों ने एक ओर जहां गणेश वंदना पढ़ी वहीं भगवान एकदंत को लड्डू खिलाकर पर्व मनाया।स्केल की सेंटर हेड सोनिया तिवारी के नेतृत्व में आर्ट टीचर सोनाली ने बच्चों से मिट्टी के गणपति बनवाए। उन्होंने कहा की आज के दिन हम अपने घरों में भगवान गणपति को विराजमान करते हैं और फिर बाद में नदी अथवा सागर आदि में विसर्जन करते है। ऐसे में भगवान की प्रतिमा ऐसे पदार्थ की बनानी चाहिए जो सहजता से पानी में घुल सके। स्कुल के डारेक्टर सौरभ जैन सुमन ने सभी को श्री गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं दी एक्टिविटी में कोर्डिनेटर रजनी रस्तोगी इश्रा असीम ज्योति कालरा साक्षी आकृति शर्मा अपेक्षा ग्रोवर मानसी आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment