जाली काट कर एसी चोरों ने 23 लाख का तांबे व कीमती सामान लेकर चोर फरार
चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद, अब पुलिस चाेरों की तलाश में जुटी
मेरठ ।थाना लेहियानगर क्षेत्र में बीती रात सोमवार रात चोरों ने एसी के गोदाम से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोर गेट की नीचे की जाली काटकर अंदर घुसे और चोरी की। इस दौरान चोर गोदाम के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है।
श्यामनगर के रहने वाले अताउल्ला मलिक का लोहियानगर थाना क्षेत्र के गुर्जर चौक पर एसी, फ्रिज और वाशिंग मशीन का गोदाम है। चोरों ने उनके गोदाम को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो सामने आया कि चोर पिकअप में सवार होकर पहुंचे थे।
चोर गोदाम में रखा करीब 23 लाख रुपए का कॉपर का वायर, फ्रिज, एसी व अन्य पिकअप में भरकर ले गए। मंगलवार शाम को व्यापारी सीसीटीवी फुटेज लेकर लोहिया नगर थाने पहुंचा और व्यापारी ने चोरों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।उधर, व्यापारी ने बताया कि देर रात लगभग 2:00 बजे उसके गोदाम पर पिकअप में सवार होकर चोर पहुंचे थे। पहले चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ा और फिर उसके बाद गोदाम में दाखिल हो गए और बड़ी तसल्ली से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।चोर गोदाम में रखा 23 लाख रुपए का कॉपर वायर समेत अन्य कीमती सामान पिकअप में भरकर ले गए। पीड़ित व्यापारी ने लोहियानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर खुलासे और बरामदगी की मांग की है। पुलिस का कहना है सीसीटीवी के आधार पर चोरों की शिनाख्त की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment