कॉलोनाइजर ने प्लॉट कब्जाकर मांगी रंगदारी कप्तान से की शिकायत
मेरठ।ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कॉलोनाइजर पर प्लॉट कब्जाने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। पीड़ित ने शिकायती पत्र देते हुए अपनी व परिवार की जान का खतरा बताया है। एसएसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
क्षेत्र लिसाड़ी रोड निवासी मुज्क्किर ने बताया कि वह मूल रूप से गांव सोलाना के निवासी हैं और कुछ समय से ब्रह्मपुरी स्थित लिसाड़ी रोड पर रह रहे हैं। मंगलवार को मुज्क्किर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एक कॉलोनाइजर पर गरीब लोगों के प्लॉट कब्जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। उन्होंने बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही आरोपी 20 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा है। जिसके कारण परिवार के सभी लोग घबराए हुए हैं।पीड़ित का कहना है कि बीती 10 तारीख को वह अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पहुंचे थे। आरोपी पहले से ही वहां मौजूद था, जैसे ही उन्होंने अपने प्लॉट पर निर्माण करना शुरू किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गया। जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित का कहना है कि उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पूर्व में भी आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने से आरोपी के हौसले बुलंद हैं, जिसके चलते आए दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है।पीड़ित ने बताया कि आरोपी मेरठ के सिटी गार्डन मुख्य मार्ग, सिटी गार्डन, बीएस मंडप , माधवपुरम 60 फीट मार्ग, एवीएस आदि स्थान पर मौजूद लोगों के प्लाॅट पर जबरन कब्जा कर लाखों रुपए की वसूली कर चुका है। एसएसएपी रोहित सिंह साजवान ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment