एटीएम काटने वाले पुलिस मुठभेड़ में घायल
कारतूस के साथ मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी के पैर में लगी गोली
मेरठ। थाना दौराला क्षेत्र में एटीएम काटने वाले गैंग के सरगना से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने मनपाल पुत्र अशरफी लाल निवासी मोहल्ला भूतेश्वर बिलगराम गेट कासगंज जिला कासगंज को तमंचा, कारतूस मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। मनपाल पर मेरठ समेत आसपास के जिलों में मुकदमे दर्ज है।
पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस कर्मियों को देखकर आरोपी ने बाइक दौड़ा ली, संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने आरोपी का पीछा किया तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। मनपाल और उसके साथी एटीएम कार्ड शहर व देहात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
एसपी सिटी पीयूष सिंह के मुताबिक दौराला थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ सरधना रोड स्थित ग्राम मछरी पर चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एटीएम काटकर चोरी करने वाले गैंग का सरगना मनपाल बाइक से आ रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी चेकिंग करने लगे।
No comments:
Post a Comment