बदन सिंह बददों से जान का खतरा बताते हुए कप्तान  से लगाई गुहार 

मेरठ ।  शास्त्रीनगर निवासी सपा नेता ने आज एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस कस्टडी से फरार इनामी कुख्यात बदन सिंह बद्दो से अपनी व अपने परिवारवालों की जान का खतरा जताया है।

पीड़ित ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि कुख्यात लगातार फेसबुक पर एक्टिव बना हुआ है उसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है, पीड़ित सपा नेता का आरोप है कि कुख्यात के संबंध देश के एक बड़े गैंग से हैं और वह कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दिला सकता है।

शास्त्रीनगर निवासी सपा नेता, ठाकुर अभिषेक सोम एसएसपी कार्यालय पहुंचे इस दौरान सपा नेता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि करीब 4 वर्ष पूर्व कुख्यात बदन सिंह बद्दो पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। कुख्यात पर 5 लख रुपए का इनाम घोषित है और वह उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड अपराधी है। सपा नेता ने बताया कि उन्होंने पुलिस कस्टडी से फरार कुख्यात की शिकायत प्रमुख सचिव से की थी जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी कुख्यात बदन सिंह बद्दो के मकान का ध्वस्थिकरण और उसपर पर इनाम की घोषणा की गई थी।

पीड़ित सपा नेता का आरोप है कि इसी के चलते आरोपी बद्दो उनसे व उनके परिवार वालों से रंजिश रखता है। और कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दिला सकता है। सपा नेता ठाकुर अभिषेक ने बताया की कुख्यात लगातार फेसबुक पर एक्टिव है और कुख्यात ने संजीव जीवा की भी हत्या कराई है, सपा नेता का आरोप है कि कुख्यात के संबंध देश के एक बड़े बिश्नोई गैंग से हैं। सपा नेता का आरोप है कि कुख्यात देश में मौजूद है और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है कुछ समय पूर्व उसकी लोकेशन उत्तराखंड में भी मिली थी उसके बाद भी कुख्यात की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।

सपा नेता अभिषेक ने एसएसपी रोहित सिंह साजवान को शिकायती पत्र सौंपते हुए अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने सपा नेता को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts