शिक्षकों के बिना मानव जीवन सार्थक नहीं
मेरठ। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 135 वीं जयंती के शुभावसर पर इन्टेक मेरठ चेप्टर द्वारा आर्यन पब्लिक स्कूल एन एच 58 के सभागार में डा आर के भटनागर के सान्निध्य व प्रीति मल्होत्रा प्रिंसिपल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व पल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया
शील वर्द्बन नं अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक का हमारे व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है । शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है। कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय के पांच अध्यापकों दीपक राणा सुशील भटनागर कैलाश ममता भारद्वाज अंशुल शर्मा को सम्मानित किया गया । इन्टेक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खाना खजाना प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन आंनद जौहरी को -कोर्डिनेटर ने किया । डा०आर के भटनागर ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
No comments:
Post a Comment