आईआईएमटी विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन
मेरठ। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर संजीव माहेश्वरी तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। प्रियंका शर्मा की कविता ने समां बांध दिया। विदुषी सावंत, सौम्या सिंह, चिराग बंसल और शिवानी देशवाल ने गणेश वंदना और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विद्यार्थियों साधना, मोनू करन, आनंद मोहन, निधि ने शिक्षकों को समर्पित एक नाटक प्रस्तुत किया। खेलों में महिला वर्ग में डॉक्टर साक्षी एवं पुरुष वर्ग में श्री नदीम विजेता रहे। कार्यक्रम का संचालन अक्षय भारद्वाज एवं सौम्या शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएससी विभाग, शिवानी अग्रवाल, मुकुल मौर्य का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment