जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने  के संबंध में की गई बैठक


शांति व सद्भावना के साथ मनाएं त्योहार- जिलाधिकारी

हापुड़ ।   जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के अवसर पर जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने तथा उक्त अवसर पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित की गई जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिजली ,सफाई व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिये । उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे की शोभायात्रा, ताजिया, झांकियां को शांतिपूर्ण ढंग से निकाले किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसका पूरा ध्यान रखे जिलाधिकारी ने कहा कि सभी झांकियां की संख्या और डीजे की संख्या निर्धारित कर सूची संबंधित को उपलब्ध करा दी जाए  जिलाधिकारी ने  सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी  साफ सफाई के बेहतर इंतजाम के साथ ही जल भराव वाले स्थलों को चिन्हित कर उसको दुरुस्त किया जाए और चूना का छिड़काव भी कराया जाए
 जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए स्थान पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराए सभी अधिकारी सजग रहे अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ताजिया की ऊँचाई को कम रखा जाए जिससे कि कोई हादसा ना हो  बैठक मे अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित धर्मगुरु व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts