प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत निर्माणाधीन परियोजना को निर्धारित समय में पूर्ण कर कराये क्रियाशील- मोनिका एस गर्ग
अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग, उ०प्र० शासन ने की अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलायी जा रही योजनाओं की मंडलीय समीक्षा
मेरठ। एनआईसी सभागार में अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग, मोनिका एस गर्ग द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलायी जा रही योजनाओं की मेरठ मण्डल की समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये गये कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण कराया जाये। पीड़ित की समस्या का समाधान करना हमारा प्रमुख दायित्व है। सेवाभाव के साथ पीड़ित की शिकायत का निस्तारण करें। आईजीआरएस से सम्बन्धित ऐप सभी अधिकारीगण डाउनलोड करें, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय के अनुसार पूर्ण कर क्रियाशील कराये।
अपर मुख्य सचिव महोदया ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से सम्बन्धित छात्रवृत्ति, निर्माणाधीन परियोजनाओं, पुस्तकों का वितरण एवं मदरसा बोर्ड परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए मेरठ मण्डल के उपस्थित अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के अन्तर्गत आने वाली शिकायतों का इस प्रकार गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाना चाहिए जिससे फीडबैक असंतोषजनक न प्राप्त हो। समय से पूर्व ही शिकायतों का निस्तारण करें जिससे कि शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में न आने पाये। उनके द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अवगत कराया कि विगत वर्ष प्रदेश मे कुल 204 परियोजनाओं को पूर्ण कराया गया जो एक सराहनीय कार्य है। सरकार की मन्शा है कि निर्धारित समय-सीमा के अन्दर निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण कराते हुए क्रियाशील कराया जाये।
उन्होंने मेरठ मण्डल की निर्माणाधीन परियोजाओं में मेरठ मण्डल के 9 राजकीय इण्टर कालेज, 06 पाइप पेयजल परियोजनाओं, 08 महाविद्यालय एवं 10 आगनबाड़ी केन्द्रों तथा जनपद बुलंदशहर में 01 जनपद गौतमबुद्धनगर में 05 जनपद हापुड़ में 01 निर्माणाधीन सद्भाव मण्डप, मेरठ के खरखौदा में निर्माणाधीन आई०टी०आई० की समीक्षा करते हुए समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं के पूर्ण करने हेतु तिथि नियत करते हुए इन्हें अतिशीघ्र पूर्ण कराकर क्रियाशील किये जाने के निर्देश दिये गये। परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए थर्ड पार्टी जाँच एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र मय गुणवत्ता रिपोर्ट सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये समस्त निर्माणकारी एजेंसियों को विलंबतम 15 अक्टूबर से प्रथम सप्ताह नवंबर तक बजट की समस्त धनराशि प्राप्त परियोजनाओं को पूर्ण तथा हस्तगत करने के निर्देश दिए। उनके द्वारा मदरसा बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राज्यानुदानित मदरसों में बेसिक शिक्षा विभाग से प्राप्त पुस्तकों के वितरण, टर्मलीन ऋण योजनान्तर्गत वसूली से सम्बन्धित तथ्यों से अवगत कराया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, उप निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर अमृता सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मेरठ शैलेश राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गाजियाबादपीयूष राय, प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर अतुल सोनी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment