गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल,  में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री  जयंती पर आयोजन

 मेरठ। गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, मेरठ में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री  जयंती के अवसर पर एक विषेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। 

जिसमें सभी बच्चों ने गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में जीवन्त करने का प्रयास किया। कक्षा-5, 6, 7 व 8 के छात्र छात्राओं ने गांधी जी द्वारा किए गए कार्यों को दर्षाया जैसे डांडी मार्च, असहयोग आंदोलन आदि दृष्यों का बहुत की खूबसूरत तरीके से सभी के सामने पेष किया। कक्षा 11 के छात्र आदित्य राज रस्तोगी ने अपने हाथों से उनकी सबके सामने चित्र बनाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यापिकाओं व बच्चों ने गांधीजी एवं षास्त्री जी के लिए सुंदर कविताओं की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कक्षा नर्सरी, केजी के बच्चों ने गांधी एवं षास्त्री जी जैसे वस्त्र धारण किए तथा उनके विचारों एवं नारों को बहुत की खूबसूरती से पेष कर सबका मन मोह लिया। अंत में सभी बच्चों एवं षिक्षकों ने मिलकर रघुपति राघव राजा राम गीत गाकर वातवरण को सुखमय बना दिया। सभी बच्चें अपने द्वारा पेष किए गए कार्य से बहुत खुष थे। प्रार्थना सभा के अंत में प्रधानाचार्य डॉ कर्मेंद्र सिंह ने अपने भाषण में कहा कि हमें भी देष की इस महान हस्तियों के पदचिन्हों पर चलकर देष की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts