पार्षद प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत अपने क्षेत्र के वेण्डर की पहचान कर उन्हें दिलाये योजना का लाभ- डीएम 

जिलाधिकारी ने नगर निगम पार्षदो के साथ की बैठक

मेरठ। गुरूवार को  कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में नगर निगम पार्षदों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र के आयुष्मान योजना हेतु पात्र व्यक्तियों की पहचान करने तथा उन्हें योजना का लाभ दिलाने के लिए कहा गया। उन्होने कहा कि सभी पार्षद प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत अपने क्षेत्र के वेण्डर की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ दिलाये। इस योजना का उद्देश्य वेण्डर्स को डिजीटल पेमेन्ट से जोडना तथा उन्हें बचत के लिए प्रेरित करना है। पार्षद अपने वार्ड में ऐसी भूमि चिन्हित करें जिस पर वेण्डिंग जोन बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने विश्वकर्मा जयंती पर दिनांक 17 सितम्बर को लागू की जाने वाली प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में बताया। उन्होने पार्षदों से योजना का लाभ पात्र हस्तशिल्पियो एवं कारीगरो को दिलाये जाने हेतु सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की।  

इस अवसर पर महापौर हरिकांत आहलूवालिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व पार्षद उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts