हिन्दी दिवस के अवसर पर किया गया संगोष्ठी तथा पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरीराम ने बताया कि रजत सिहं जैन, जिला न्यायाधीश मेरठ के दिशा-निर्देशन में हिन्दी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी तथा पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिला न्यायाधीश के निर्देशानुसार हिन्दी दिवस के अवसर पर आशु लेखन, हिन्दी टंकण तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा माननीय जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा उक्त प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पदमाकर मणि त्रिपाठी, प्रधान न्यायाधीश मेरठ, वेदप्रकाश वर्मा, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्कि न्यायालय मेरठ, सुनील कुमार पंचम, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण मेरठ,संजय कुमार यादव, भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास न्यायालय मेरठ, पुष्पा सिहं, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय मेरठ तथा सुश्री शशि गौतम, अपर सिविल जज (जू0डि०)/त्वरित न्यायालय, मेरठ द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। हिन्दी दिवस कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश मणि त्रिपाठी, अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी नजारत मेरठ द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment