शांतिनिकेतन विद्यापीठ में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस
मेरठ। मवाना रोड स्थित शांति निकेतन विद्यापीठ में बड़े उत्साह के साथ हिंदी दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष पर छात्रों द्वारा सभी को हिंदी दिवस के महत्व से अवगत कराया गया ।छात्रों ने अपनी भाषण में हिंदी दिवस मनाए जाने के कारण के विषय में भी चर्चा की तथा हिंदी भाषा का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान बताया ।
कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा 10 के छात्रों द्वारा सुंदर नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की गई। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत कविताओं ने सबका मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गीत भी प्रस्तुत किए गए। हिंदी क्विज का भी आयोजन किया गया ।आज विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी ओलंपियाड का भी आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 6 तक के छात्रों ने भाग लिया ।विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० रितु राजवंशी द्वारा हिंदी भाषा को महत्व तथा हिंदी भाषा के सम्मान देने की बात कही गई। संपूर्ण कार्यक्रम में छात्रों को हिंदी भाषा को सम्मान देने के लिए जागरूक किया गया।
No comments:
Post a Comment