परतापुर जोन ए में अवैध कॉलोनियों व फैक्टी पर चला एमडीए का बुलडोजर 

 मेरठ। एमडीए सचिव अभिषेक पांडे के निर्देशन में एमडीए की टीम ने परतापुर क्षेत्र के जोन ए में अवैध काॅलोनियों व अवैध फैक्ट्री के खिलाफ अभियान चलाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। 

 मुकेश पॅवार द्वारा गॉव भूडबराल मैन दिल्ली रोड मेरठ पर लगभग क्षेत्रफल 6000 वर्ग मी० क्षेत्रफल में निर्मित खडंजा लगी सडकें सीविर लाईन बाउण्ड्री वाल तथा . भूतल तक निर्मित दो आवासीय भवनों को ध्वस्त किया गया । आसीम पुत्र आवेद अली द्वारा ग्राम काशी दयाल मार्ग गगोल रोड पर भूतल पर लगभग क्षेत्रफल 1500 वर्ग मी क्षेत्रफल में आर सी सी कॉलम खडे कर फैक्ट्री के निर्माण हेतु निर्मित की गयी दीवारों को ध्वस्त किया गया है। अशोक कुमार द्वारा दयाल मार्ग काशी गगोल रोड मेरठ पर भूतल पर भवनस्वामी द्वारा लगभग क्षेत्रफल 800 वर्ग मी क्षेत्रफल के स्थल पर आर सी सी कॉलम खडे कर दीवारों का निर्माण तथा शैड डालने हेतु निर्मित किये गये आयरन ट्रस को ध्वस्त किया गया है ।

प्रवर्तन खण्ड जोन सी -2 में प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन के नेतृत्व में अवर अभियन्ता  पवन कुमार शर्मा एवं प्रवर्तन खण्ड का समस्त स्टाफ एवं थाना परतापुर की पुलिस बल की उपस्थिति में लगभग क्षेत्रफल 30000 वर्ग मी क्षेत्रफल में रमन एन्कलेव के नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विकास कार्य को ध्वस्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts