संस्कृत भाषा को जन-जन की भाषा बनाने का आह्वान      

 मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं संस्कृत भारती मेरठ प्रान्त के संयुक्त तत्वाधान में संस्कृत सप्ताह के अवसर पर संस्कृत एकल गीत गायन एवं संस्कृत गद्य वाचन प्रतियोगिताओं का आयोजन विश्वविद्यालय स्थित बृहस्पति भवन में किया गया । 

मुख्य अतिथि के रूप में कलासंकायाध्यक्ष प्रो संजीव कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.सोमेन्द्र तोमर (उर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) की गरिमामयी उपस्थिति रही । संस्कृत विभाग के समन्वयक प्रो.वाचस्पति मिश्र ने सभागार में उपस्थति प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संस्कृत भाषा को जन-जन की भाषा बनाने का आह्वान किया । 

संस्कृत एकल गीत गायन (वरिष्ठ वर्ग) प्रतियोगिता में जहाँ नेहरु स्मारक इन्टर कॉलेज की सरिता, दर्शन अकादमी से टोनी, के.एल.इन्टरनेशनल स्कूल से अनन्या शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वही कनिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता में ब्रेंज एड्यूवर्ड स्कूल से दिव्यांश शर्मा, के.एल.इन्टरनेशनल स्कूल से अंश, दयावती मोदी अकादमी से आरना पांडेय क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे । 

संस्कृत गद्यवाचन प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित संस्कृत विभाग से प्राची, मेरठ कॉलेज से अजय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर के अंकित व मेरठ कॉलेज से शुभम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये । 

प्रसिद्ध समाजसेवी  विनोद चौधरी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि के साथ मैडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में संस्कृत भारती के प्रान्तीय संगठन मन्त्री योगेश विद्यार्थी, डॉ सन्दीप शर्मा, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ संतोष कुमारी, डॉ नरेन्द्र कुमार, डॉ ओमपाल, अवधेश, नीलकमल, डॉ राकेश, रमेशचन्द, अंजलि दीक्षित, उमा दीक्षित, राजमणि, साहिल तरीका, सुमित शर्मा, मोनू तथा विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों के साथ प्रसिद्ध पब्लिक स्कूल के संस्कृत शिक्षक उपस्थित रहे ।        


No comments:

Post a Comment

Popular Posts