राधा कृष्ण के रूप में बच्चों ने मोहा मन

- संस्कार भारती मेरठ महानगर ने किया राधाक‌ष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

 मेरठ। संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राधाक‌ष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन शास्त्री नगर स्थित बालेराम बृजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर में संस्था अध्यक्ष डा मंयक अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती व भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन संस्था ध्येय गीत के साथ हुआ ।

    ‌ इस अवसर पर मुख्य वक्ता डा नीरज सिंहल विभाग प्रचार प्रमुख ने अपने सम्बोधन में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण हिन्दू धर्म में भगवान विष्णु के आठवें अवतार है ।श्री कृष्ण निष्काम कर्मयोगी आदर्श दार्शनिक 

स्थितप्रज्ञ एवं दैवीय शक्तियों से युक्त महापुरुष हैं ।श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर संस्कार भारती द्वारा मनाये जाने वाला प्रमुख उत्सव हैं ।कलाक्षेत्र में बांसुरी वादक व रास नृत्य के जनक है ।

 ब्रजेश सिंह अपर जिलाधिकारी नगर ने अपने सम्बोधन में कहा  संस्कार भारती ललित कलाओं  व साहित्य के माध्यम से संस्कार निर्माण के प्रति समर्पित संस्था है । संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा ललित कलाओं के सम्वर्द्धन व संरक्षण के लिए समय समय पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से कलाकारों को मंच प्रदान किया जाना सराहनीय कार्य है ।

        राधाकृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता में महानगर के विभिन्न विद्यालयों के  120 बालक/बालिकाओं द्वारा। राधाकृष्ण के रुप की सुन्दर मनमोहक प्रस्तुति दी गयी । विभिन्न वर्गों में  प्रथम,द्वितीय,तृतीय विजेताओं व समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार व सम्मान प्रतीक से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सफ़ल संयोजन व संचालन अर्चना जौहरी व डा० दिशा दिनेश ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव ,अर्जुन, कमल, जितेंद्र शर्मा ,हरीश पाराशर,  वीरेंद्र ,अनुराग, सुनील आर्य अन्य का सहयोग रहा ।इस मौके पर पूर्व विधायक सतवीर त्यागी  आलोक सिसोधिया, सुधाकर आशावादी ,शील वर्द्बन विभाग राकेश गुप्ता ,जी सी शर्मा उपस्थित रहे । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts