कांग्रेसयों ने हापुड़ के अधिवक्ताओं द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने पर दिया अपना समर्थन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने सौंपा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को अपना समर्थन पत्र

हापुड़।  हापुड़ में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कचहरी पहुंचकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को अपना समर्थन पत्र सौंपा हैं। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने अधिवक्ताओं को अपना समर्थन देते हुए कहा हैं कि प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अधिवक्ताओं के साथ उनके संघर्ष में सदैव साथ खड़ा हैं। अगर संघर्ष के दौरान योगी सरकार की पुलिस की लाठियां हमारे अधिवक्ताओं पर पड़ेंगी, तो सबसे पहले वह लाठियां कांग्रेस का कार्यकर्ता खुद खाएगा क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा सदैव हर शोषित, वंचित व पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़े रहने की रही हैं। 

शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार की पुलिस जिस तरह हमारे अधिवक्ताओं पर जुल्म व अत्याचार कर रही हैं। वह सरासर निंदनीय हैं। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता प्रदेश की इस गूंगी और बहरी सरकार का पुरजोर विरोध करता हैं। जनपद हापुड़ में धरने पर बैठे तमाम अधिवक्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी सदैव खड़ी हैं और कंधे से कंधा मिलाकर उनके इस संघर्ष में हमेशा साथ रहेगी। अभिषेक गोयल ने ये भी कहा हैं कि हमारे जनपद हापुड़ के अधिवक्ताओं पर पुलिस ने फर्जी मामलो में धाराएं दर्ज की हैं। उन्होंने कहा हैं कि जनपद हापुड़ के हर पीड़ित अधिवक्ता और उनके परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी सदैव साथ खड़ी हैं। हम सब मिलकर इस गूंगी और बहरी सरकार को उसके अत्याचार का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस दौरान प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब, विधि विभाग कांग्रेस जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह गौतम, शहजादा चौधरी एडवोकेट, दिनेश सैनी एडवोकेट,भरतलाल शर्मा, विक्की शर्मा, अमित सैनी, सावन चौधरी, विकास त्यागी आदि लोग मौजूद रहें.!

No comments:

Post a Comment

Popular Posts