प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुचाने का कार्य करे-हरेन्द्र तेवतिया
हापुड ।जनपद हापुड में लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा चुनाव संचालन समिति द्वारा बैठक का आयोजन गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेन्द्र सिंह तेवतिया के फार्म हाउस पर हुआ और बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी सत्यपाल सैनी उपस्थित रहे और सत्यपाल सैनी ने समस्त चुनाव संचालन समिति के समस्त दायित्ववान पदाधिकारियों से समीक्षा कर सभी से अपने दायित्व पर ठीक तरह से निभाने के लिए कहा।
इस अवसर पर गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेन्द्र तेवतिया ने कहा कि समस्त कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाए और सभी कार्यकर्ता प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुचाने का कार्य करे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ शिवकुमार,राजीव सिरोही,जिला मंत्री राहुल उपाध्याय, बीना चौहान, दिनेश तोमर, राजीव शर्मा,राजेश अधाना,रामौतार राजोरा, रोहित मल्होत्रा, शिव कुमार सैनी, जतिन शर्मा,अमित गुप्ता, सतीश सैनी, गोपाल ठाकुर,संजीव यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment