हिन्दी है भारत की आशा, हिन्दी है भारत की भाषा- छाया शर्मा
हिन्दी दिवस" के अवसर पर जनपद न्यायालय हापुड़ में एक संगोष्ठी का आयोजन
गुलफाम सैफी
हापुड़। हिन्दी दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय हापुड़ में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की अध्यक्षता में अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड छाया शर्मा द्वारा संगोष्ठी का संचालन किया गया। संगोष्ठी में विपिन कुमार-II, अपर जिला जज प्रथम, कमलेश कुमार अपर जिला जज एम.पी./एम.एल.ए., उमाकान्त जिन्दल विशेष न्यायाधीश एस.सी/एस.टी. एक्ट, मृदुल दुबे अपर जिला जज -द्वितीय, श्वेता दिक्षित अपर जिला जज / पोक्सो एक्ट प्रथम, डॉ रीमा बंसल अपर जिला जज/एफ.टी.सी.-1 राखी चौहान अपर जिला जज / एफ.टी.सी-1 व सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय हिन्दी दिवस को मनाये जाने के संबंध में सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा विस्तृत रूप से अपने अपने विचार रखे गये। जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा हिन्दी भाषा की महत्ता के बारे में बताते हुए सभी से आहवान किया कि हमें हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिये हिन्दी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए तथा हिन्दी को प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि हिन्दी हमारी मातृ भाषा है छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा हिन्दी दिवस का महत्व, हिन्दी दिवस मनाये जाने के उद्देश्य व कारण आदि पर विस्तृत वक्तव्य करते हुये हिन्दी भाषा को आत्मसात करने का आहवान किया गया।
विपिन कुमार अपर जिला जज प्रथम द्वारा हिन्दी दिवस की प्रासंगिकता को बताया गया एवं कविता के माध्यम प्रस्तुत की। से हिन्दी दिवस पर प्रकाश डाला गया विकास कुमार सिविल जज (सी०डि०) द्वितीय द्वारा कहा गया कि हमें हिन्दी के साथ-साथ अन्य भाषाओं को अपनाना जरूरी है, लेकिन हमारी प्राथमिक भाषा हिन्दी होनी चाहिए एवं विश्वनाथ प्रताप, अपर सिविल जज ( जू० डि०), द्वारा कहा गया कि आज हम जितना सम्मान अंग्रेजी भाषा को दे रहे, उससे कहीं अधिकज हिन्दी भाषा को देने की आवश्यकता है जिससे हम हिन्दी को वैश्विक स्तर तक ले जा सके। आशुलिपिक श्री अमित शर्मा द्वारा भी हिन्दी दिवस के अवसर प्रकाश डाला गया एवं अन्य उपस्थित कर्मचारीगण द्वारा भी हिन्दी की विशेषताओं के बारे में बताया गया राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के समापन पर श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण व सभी कर्मचारीगण का अभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment