ब्रहमलीन महंत अवेधनाथ की 9 वी पुण्यतिथि पर विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा गोष्ठी आयोजित
हापुड। जनपद हापुड में विश्व हिन्दू महासंघ (भारत) के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देश पर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में विश्व हिन्दू महासंघ ब्रहमलीन महंत अवेधनाथ की 9 वी पुण्यतिथि 12 से 18 सितम्बर तक मनाई जा रही है इसी क्रम में हापुड़ में 13 सितम्बर को महाराजा फार्म हाउस सिम्भावली में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि चो० योगेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष गौरव समिति, विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद रोताश चौहान रहे। जिसमे चो योगेंद्र सिंह व जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर महंत अवेधनाथ के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व महाराज के जो सभी जात पात का भेद ख़त्म करने का सपना था उस पर चलने के लिए कहा। इस मौके पर
जिला सयोजक नरेन्द्र सिंह, प्रेमपाल सिंह ,तुषार ,संजीव मोनू ,अभय ,विकाश ,रविन्द्र, नितिन ,सुमित, नरेंद्र शर्मा, अदित्य, अमन शर्मा,पिंटू चौधरी, अवनीश कुमार, लीमेश तोमर आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment