भंडारे का किया आयोजन

हापुड़ । ग़ाज़ियाबाद स्वर्गीय खेमचंद ठेकेदार की 27वीं पुण्यतिथि पर अंजान परिवार ने अपने निवास स्थान पार्वती धर्मशाला घुकना पर भंडारे का आयोजन किया। अंजान परिवार व शहर के गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय खेमचंद ठेकेदार के चित्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। भंडारे में आए लोगों को अंजान परिवार ने हलवा पूरी और सब्जी प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर महेंद्र सिंह अंजान, प्रकाश अंजान, नवीन अंजान, मंजू अंजान, गिरीश अंजान, शालू सिंह, विन्नी अंजान, दीक्षा अंजान, वैष्णवीअंजान, लक्ष्य अंजान, ओमप्रकाश, हरसरन ठेकेदार, देवीसरन, गजेंद्र सिंह, आदि  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts