आईआईएमटी एकेडमी में इंटर स्कूल आर्ट टेक फ्यूजन ‘तरंग 3.0’ का आयोजन

- मेरठ जिले के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के 182 छात्र-छात्राएं प्रतिभागी बने

मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में इंटर स्कूल आर्ट टेक फ्यूजन ‘तरंग 3.0’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता के अमूल्य शब्दों ‘बच्चों के चौमुखी विकास के लिए कौशल विकास आवश्यक’ से हुआ ।                          आईआईएमटी विवि के प्रतिकुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल , प्रबंध संचालिका  पियांशु अग्रवाल , मुख्य अतिथि लवी त्रिपाठी एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर, निर्णायक मंडल के सदस्य तान्या सिंघल( गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल लेवल इन गोवा, गोल्ड मेडलिस्ट स्टेट लेवल इन आगरा, मेरठ रत्न अवॉर्ड से सम्मानित), सामर्थ डेविस( म्यूजिशियन एंड गिटारिस्ट ),रवि मोहन (सिंगर, कंपोजर, पियानोइस्ट एंड गिटारिस्ट फ्रॉम ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ लंदन), संध्या पीयूष शर्मा ( फाउंडर संध्याज़ किचन, मल्लिका ए किचन से सम्मानित), आशीष कोरियोग्राफर, दमनजीत कौर( ब्रेंस व्यूवर्स), डॉ पवनेंद्र कुमार तिवारी( असिस्टेंट प्रोफेसर फाइन आर्ट्स ऑफ फैशन डिजाइनिंग इन सुभारती कॉलेज), आईआईएमटी एकेडमी के डायरेक्टर डॉ0 पी. के. शर्मा जी एवं एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा जी ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सभी सम्मानित विभूतियों को सैपलिंग प्रदान कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता सेमी क्लासिकल डांस, सोलो सिंगिंग, वेस्टर्न डांस, ग्रुप डांस (पंजाबी एंड फोक), रॉक इंस्ट्रूमेंट प्रेजेंटेशन, कला उत्सव, डिजी पथ प्रतियोगिता (थीम चौन ऑफ टेल्स), नॉन फायर कुकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेरठ जिले के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के 182 छात्र-छात्राएं प्रतिभागी बने।

सोलो डांस सेमी क्लासिकल राउंड में आईआईएमटी एकेडमी की कक्षा ग्यारह की छात्रा अपशिता गर्ग ने प्रथम स्थान, आर्मी पब्लिक स्कूल कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अनुश्री ने द्वितीय, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल की इशानी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोलो वेस्टर्न डांस में मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल चतुर्थ कक्षा की नव्या जिंदल प्रथम स्थान पर, आईआईएमटी एकेडमी की अदिति गौतम द्वितीय स्थान पर तथा राधा गोविंद पब्लिक स्कूल की छात्रा पहल अरोड़ा तृतीय स्थान पर रही। नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगिता में एमआईईटी पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रख्या गोयल प्रथम स्थान पर, पीजीएम इंटरनेशनल स्कूल कक्षा आठवीं के छात्र अभिषेक कश्यप द्वितीय स्थान पर तथा पीजीएम इंटरनेशनल स्कूल के छात्र लकी मावी तृतीय स्थान पर रहे। सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता में आईआईएमटी एकेडमी के छठी कक्षा के छात्र लक्ष्य ने प्रथम स्थान, आर्मी पब्लिक स्कूल छठी कक्षा के एरीत्रा दास ने द्वितीय स्थान तथा एमआईईटी पब्लिक स्कूल की कक्षा सात की छात्रा नव्या डोगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डिजी पथ  प्रतियोगिता में आईआईएमटी एकेडमी के छात्र प्रथम स्थान पर, एमआईईटी पब्लिक स्कूल  के छात्र द्वितीय स्थान पर तथा मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल के छात्र तृतीय स्थान पर रहे। इंस्ट्रूमेंट बैंड परफॉर्मेंस में आईआईएमटी एकेडमी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तथा मेरठ पब्लिक स्कूल और राधा गोविंद पब्लिक स्कूल ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला उत्सव प्रतियोगिता के अंतर्गत नेचर आर्ट में आईआईएमटी एकेडमी के छात्र निवान गौतम प्रथम स्थान पर, आर्मी पब्लिक स्कूल के अनिक द्वितीय स्थान पर तथा पीजीएम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की मलीहा तृतीय स्थान पर रही। ज्योमैट्रिकल शेप के अंतर्गत राधा गोविंद के अपूर्व चौहान प्रथम स्थान पर, एमआईईटी पब्लिक स्कूल के छात्र रिया केन द्वितीय स्थान पर, आईआईएमटी स्टार्ज़ की फराह सैय्यद तृतीय स्थान पर रही। स्पिरिचुअल हेरीटेज के अंतर्गत आईआईएमटी एकेडमी के छात्र हर्ष भारद्वाज प्रथम स्थान पर, अरीबा माई पब्लिक स्कूल से द्वितीय स्थान पर तथा मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल की छात्रा दिव्यांशी शर्मा तृतीय स्थान पर रही। डेकोरेटिव आइटम की प्रतियोगिता में यशिका पीजीएम इंटरनेशनल स्कूल से प्रथम स्थान पर, महावीर इंटरनेशनल स्कूल से निक्की दुबे द्वितीय स्थान पर तथा मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल की छात्रा डिंपी तृतीय स्थान पर रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में एमआईईटी पब्लिक स्कूल के यशस्वी और दक्ष प्रथम स्थान पर, आई आई एम टी एकेडमी के रुशान और एंजिल आनंद द्वितीय स्थान पर राधा गोविंद पब्लिक स्कूल की यशिका और नव्या तृतीय स्थान पर रही। पंजाबी फोक डांस के अंतर्गत प्रथम स्थान पर आईआईएमटी  एकेडमी प्रथम स्थान पर, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल द्वितीय और तृतीय स्थान पर दिल्ली ग्लोबल पब्लिक स्कूल रहा।

कार्यक्रम के अंत में आईआईएमटी एकेडमी की प्रधानाचार्या  अलका शर्मा ने सभी अतिथियों, तथा सभी विद्यालयों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts