उप विजेता बनी हापुड की टीम का किया जोरदार स्वागत
हापुड़। गौतम बुद्ध नगर के दादरी श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज में आयोजित 67वीं मंडलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हापुड़ के श्री परमानंद इंटर कॉलेज उप विजेता बनी है। सोमवार को टीम को स्वागत जोरदार तरीके से किया गया। बता दें कि 67वीं मंडलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी गौतम बुद्ध नगर में हुआ था जिसमें विभिन्न जनपदों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें सीनियर बालिकाओं में फाइनल मैच में बुलंदशहर और हापुड़ का मैच रहा जिसमें हापुड़ टीम उप विजेता रही उसे और ही सब जूनियर बालिका में गाजियाबाद और हापुड़ का फाइनल मैच हुआ जिसमें हापुड़ टीम उपविजेता रही। विजेता टीम का विद्यालय श्री परमानंद इंटर कॉलेज में स्वागत जोरदार स्वागत हुआ इसमें प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने बताया जनपद हापुड़ के लिए बहुत ही खुशी की बात है की बालिकाएं बाढ़-चल का हिस्सा ले रही है और जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय इंचार्ज अलका शर्मा ने सुभकामना दी। टीम कोच सौरभ तोमर द्वारा बताया गया कि जनपदीय हैंडबॉल का आयोजन श्री परमानंद इंटर कॉलेज में हुआ था जिसमें जनपद हापुड़ की टीम बनी थी सीनियर वालिका और सब जूनियर बालिका दोनों टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर हापुड़ का नाम रोशन किया। इस मूवी पर उपस्थित रहे मैनेजर श्री निशांत शर्मा हर्ष आत्रेय,पवन कुमार ,सुधीर त्यागी व अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment