बच्चों के बीच कहासुनी में बडे भिडें
महिलाओं सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, एक की हालत गंभीर
मेरठ। बीती रात थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित श्यामनगर में बच्चों में हुई मामूली सी कहासुनी को लेकर दबंगों ने पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने बीच-बचाव में आई महिलाओं को भी जमकर पीटा। दबंगों द्वारा मारपीट में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। जिसमें युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष को ही हिरासत में लेकर समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
घटना रविवार देर रात्रि की है। श्याम नगर स्थित ढलाई वाली गली निवासी मोइनुद्दीन पुत्र सलीमुद्दीन का आरोप है कि उसका भतीजा अनस घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान गली के ही रहने वाले नौशाद के बेटे ने गाली-गलौज कर दी। इसके बाद मोइनुद्दीन ने दोनों बच्चों को डांटकर घर भेज दिया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद ही गली का रहने वाला नौशाद अपने साथ उमर, शहजाद सुबह 3-4 अन्य लोगों को लेकर मोइनुद्दीन के घर पर पहुंच गया। इसके बाद मोइनुद्दीन पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।इस दौरान मोइनुद्दीन को बचाने उसके परिवार के महिलाएं आई, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। दबंग के हमले से मोइनुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। घायल मोइनुद्दीन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ित परिवार घटना का वीडियो लेकर चौकी पहुंच और कार्यवाही की मांग की। वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उन्हीं के परिवार के एक बुजुर्ग को हिरासत में लेकर समझौते का दबाव बना रही है। पीड़ित परिवार ने देर रात्रि मामले की शिकायत आला अधिकारियों से कर दी। अधिकारियों के सख्त रूप को देखकर चौकी पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बुजुर्ग को छोड़ दिया गया। पीड़ित परिवार ने नौशाद, उमर, शहजाद वह तीन से चार अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पिल्लोखड़ी चौकी प्रभारी पंकज शर्मा का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों से दो लोगों को हिरासत में लिया था। मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित पक्ष को छोड़ दिया गया है। आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment