संपत्ति विवाद में ग्रामीणों में पथराव व फायरिंग

तमंचा लहराते हुए युवक की वीडियो वायरल, पुलिस की ओर से 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज

मेरठ। थाना बहसूमा क्षेत्र के अकबरपुर गांव में  संपत्ति विवाद में एक ही गांव में रहने वाले ग्रामीण आपस में भिड़ गए। कहासुनी के बाद उनमें जमकर मारपीट हुई। जिस वजह से गांव में हड़कंप मच गया। हंगामा बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। सोशल मीडिया पर युवक की तमंचे के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। जिसके बाद हल्का प्रभारी की तहरीर पर आरोपी समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

 अकबरपुर गांव में कालिम पुत्र मोहम्मद और मेराज अली पुत्र अलीमुद्दीन में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। पूर्व में भी दोनों पक्ष में कहासुनी के बाद मारपीट हो चुकी है। लेकिन उस समय ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझकर शांत कर दिया था। दो दिन पहले दोनों पक्षों में दोबारा झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। इसी बीच कालिम पक्ष से जरीफ ने तमंचा निकालकर फायरिंग की। गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि हल्का प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद की तहरीर पर 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से जरीफ, कलीम, नईम, जरिश और मेहराज पक्ष से मेहराज, जान मोहम्मद, इफरत व नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। जिनके विरुद्ध शांति व्यवस्था भंग, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धारों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts