बाइक-टकराने पर युवकों ने बाइक-सवार को बेल्टों से पीटा

पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया 

 मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र बेगमपुल स्थित बीती रात में बीच सड़क पर होती रही। बाइक टकराने पर एक युवक को बैल्ट से पीटा गया। यह वाकया तब हुआ जब शहर आधी रात को पुलिस सडकों पर चेकिंग के उतरी हुई थी। सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने पर पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।  

देहली गेट  निवासी इजहार मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित बेगम पुल पर पहुंचा। तभी उसकी बाइक सिविल लाइन थाना क्षेत्र मोहनपुरी के रहने वाले गौरव की बाइक से टकरा गई। इसी को लेकर गौरव ने अपने साथियों के साथ इजहार की बीच सड़क पर बेल्टों से पिटाई कर दी। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गौरव, शशांक व उसके एक अन्य साथी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारी लालकुर्ती योगेंद्र सिंह का कहना है कि दो पक्षों में बाइक टकराने को लेकर मामूली विवाद के चलते मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपियों पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts