गैंगस्टर सुनील फौजी ने युवक पर तानी पिस्तौल

 मुकदमे को वापस लेने का बनाया जा रहा है दबाव

मेरठ । थाना रोहटा क्षेत्र के बड़ौदा गांव निवासी मुस्लिम परिवार के एक युवक ने गांव के ही रहने वाले गैंगस्टर सुशील फौजी के चचेरे भाई पर सारे बाजार में पिस्टल और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। जहां उन्होंने पीड़ित की गुहार पर हर संभव मदद का शासन दिया है।

 भड़ौदा गांव निवासी इरफान पुत्र सईद सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कहा की कुख्यात बदमाश सुशील फौजी बीते दिनों पहले उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला किया था। पीड़ित ने जिसकी शिकायत थाने में की थी और पुलिस ने इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बदमाश पीड़ित परिवार पर पूर्व में दर्ज मुकदमा को वापस करने का दबाव बना रहा है।उनका यह भी कहना है कि दो दिन पहले वह पास के गांव में बाजार से सामान खरीदने के लिए गया था। जहां सुशील फौजी के चचेरे भाई ने भरे बाजार में पिस्टल तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने एसएसपी से शिकायत करते हुए बदमाश और उसके साथी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts