तीन बच्चों ने नेशनल के लिए किया क्वालीफाई
मेरठ। त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा की तरफ से राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रदीप त्यागी द्वारा 4B शूटिंग अकादमी के कोच आकाश गोस्वामी का सम्मान किया गया। अकादमी के तीन बच्चों का नेशनल के लिए क्वालीफाई किया, जिसमें एलाना त्यागी, अधिराज त्यागी, आरजू छाबड़ा, ध्रुव छाबड़ा, अनीता पौडवाल आदि बच्चों ने नॉर्थ जोन डॉ, कर्णी सिंह स्टेडियम दिल्ली में आठ बच्चों ने प्रतिभाग किया। त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा के समस्त पदाधिकारी द्वारा सम्मान किया गया।
No comments:
Post a Comment