वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने उबाल

-जिला मुख्यालय से लेकर तहसील तक कार्य से विरत रहे वकील

मेरठ हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ जिले के सभी वकील हड़ताल पर रहें। तहसीलों से लेकर जिला मुख्यालय पर वकील कार्य से विरत रहे।
पश्चिमी कचहरी गेट पर धरना देने के बाद अधिवक्तागण एक जुलूस के रूप में डीएम कार्यालय पहुंचें, जहां उन्होंने डीएम कार्यालय के भीतर नारेबाजी की। इस दौरान काफी देर तक वकीलों का अंदर हंगामा चलता रहा। किसी तरह स्टाफ ने वकीलों को शांत कर बाहर निकाला। मेरठ बार और जिला बार एसोसिएशन के सभी वकील कचहरी के गेट पर टेंट लगाकर हड़ताल पर बैठे रहे। वकीलों की सभा में सर्वसम्मति से तय कर एक मांग पत्र बनाया गया। इस मांग पत्र को अधिवक्ताओं ने डीएम, एसडीएम को सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए मांग पत्र में वकीलों ने हापुड़ के एसपी, डीएम के तबादले की मांग उठाई। साथ ही वकीलों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की।
महिला वकीलों पर लाठीचार्ज दुखद
वहीं, दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अधिवक्ता एसोसिएशन ने भी हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का विरोध किया। इस दौरान वरिष्ठ युवा अधिवक्ता जिला बार के पूर्व महामंत्री रामकुमार शर्मा ने कहा, जिस प्रकार से हापुड़ पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं ने साथ लाठी चार्ज किया है, यह बेहद दुखद है। अध्यक्षता वीके शर्मा एवं संचालन एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने किया।
घटना का प्रखर रूप से किया जाएगा विरोध
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त घटना का प्रखर रूप से विरोध किया जाएगा। आईजी रेंज से मिलकर विरोध प्रकट कर ज्ञापन दिया जाएगा। जल्द दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित कर घायल अधिवक्ताओं को उच्च उपचार कराया जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts