लाल कुर्ती क्षेत्र में कैंट बोर्ड ने अतिक्रमण व अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर
मेरठ।कैंट क्षेत्र के लाल कुर्ती के कई इलाकों में अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के विरुद्ध छावनी परिषद का बुलडोजर चला इस कार्रवाई के दौरान लालकुर्ती पुलिस फोर्स कैंट बोर्ड अधिकारियों के साथ रही कैंट बोर्ड की अवैध निर्माण के विरुध लगातार कार्रवाई के चलते अवैध निर्माण कर्ताओं में दहशत का माहौल है वहीं आज लाल कुर्ती क्षेत्र में 224-226 आर ए बाजार में महेश कन्नौजिया, 437 आर ए बाजार में संजय पुत्र कन्हैया लाल द्वारा अतिक्रमण किया गया था साथ ही आमिर निवासी 110 हंडिया मोहल्ला प्रथम तल का अवैध निर्माण व 180 घोंसी मोहल्ला महफूज़ पुत्र महबूब के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई सीईओ ज्योति कुमार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के लिए कैंट बोर्ड के दर्जनों कर्मचारी बुल्डोजर के साथ मय पुलिस फोर्स के साथ लालकुर्ती क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर कार्रवाई को पहुंचे तो अवैध निर्माण कर्ताओं व अतिक्रमण कारीयों ने छावनी परिषद की इस कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस फोर्स ने उन्हें पीछे धकेल दिया । इस कार्रवाई के दौरान एई पीयूष गौतम वह जेई अवधेश यादव सनेटरी इंस्पेक्टर अभिषेक गंगवार व हथौड़ा गैंग के दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment