टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली गयी जागरूकता साइकिल  रैली 

 मेरठ। 2025तक देश को टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए कोई कसर नहीं छोडी जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को के के इंटर कॉलेज में जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली के दौरान स्कूल के बच्चों ने उत्साह पूर्वक टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे भी लगा कर लोगों को जागरूक किया। 

 रैली को हरी झंडी जिला क्षय रोग अधिकारी डा गुलशन राय व प्रधानाचार्य डा वीर बहादुर ने संयुक्त रूप से दिखाई ।साइकिल रैली में  छात्रों ने टीबी के प्रति जागरूक्ता करने के लिए बैनर लिए हुए थे। साइकिल रैली विभिन्न स्थानों से हाेती हुई। कॉलेज पर समाप्त हुई। इस मौके पर प्रधानचार्य डा वीर बहादुर ने कहा देश को टीबी मुक्त भारत के लिए सभी की सहभागिगता आवश्यक है। तभी हम इस जंग को जीत पाएंगे। 

 जिला क्षय रोग अधिकारी डा गुलशन राय ने बताया कि विभाग की ओर से टीबी जागरूकता के प्रयास किए जा रहे है। लोेगों में जागरूकता लाने के लिए नुक्कड नाटक के साथ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन स्कूली व कॉलेज में छात्र छात्राओं में टीबी के प्रति जागरूकता लाना अति आवश्यक है। क्यों वह ऐसी कडी है। जो अन्य लोगों व समाज तक पहुंच सकते है। इसी परिपेक्ष में टीबी मुक्त भारत करने के लिए सभी का सहयोग लिया जा रहा है। जिससे लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता लायी जा सके।   साइकिल रैली में जिला समन्वयक नेहा सक्सैना जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम जिला  एस टी एस अजय सक्सेना व  बीसीजी टेक्नीशियन अंजू गुप्ता  और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts