नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास ,थाना पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई 

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की महिला ने अपने पड़ोसी पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। आरोप है कि पीड़िता दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ थाने में कई दिनों से चक्कर लगा रही थी, लेकिन थाने वाले उनकी सुनने को तैयार नहीं है। जब पीड़िता को थाने से न्याय नहीं मिला तो वह गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 महिला ने  बताया  कुछ दिन पूर्व वह अपनी जेठ-जेठानी के साथ कचहरी में किसी काम के लिए गई थी। इस दौरान उसकी 12 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। पड़ोस में रहने वाले युवक के कहने पर उनके पड़ोसी ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ गाली-गलौज करते घर से खींचकर दुष्कर्म करने की कोशिश की।उनके पक्ष में मोहल्ले के अन्य लोग भी आ गए और उनकी बेटी को डरा धमका कर जान से मारने की धमकी दी। इससे घबराकर नाबालिग ने मामले की जानकारी अपनी मां को दी, जहां उन्होंने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।जब पीड़िता मामले की तहरीर लेकर थाने पहुंची तो कंकरखेड़ा थाना प्रभारी ने उनकी तहरीर लेने से इनकार कर दिया और उन्हें थाने से भगा दिया। तब से लेकर आज तक पीड़िता न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रही है। गुरुवार को महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची। थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने पीड़िता की तहरीर पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts