मुस्लिमों ने भी सनातन धर्म का किया स्वागत-  आचार्य शिवाकांत 

 मेरठ।इंग्लैंड में सनातन धर्म का प्रचार कर भारत लौटे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक  आचार्य पंडित शिवाकांत नंद जी महाराज की सनातन यात्रा अब भारत में प्रारंभ हो चुकी है जो कानपुर से प्रारंभ हुई थी और जो अब चलकर क्रांति धर मेरठ पहुंच चुकी है । 

मेरठ में भाजपा नेता अंकित शर्मा  के नेतृत्व में सभी वर्गों के सनातन प्रेमियों ने भव्य यात्रा का स्वागत किया और अभिनंदन किया गुरु  ने सनातन प्रेमियों को सनातन के विषय में काफी गंभीरता से बताया और सभी सनातनी प्रेमियों ने उसका अनुकरण भी किया ।वही भारत को  हिन्दू राष्ट्रीय बनाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा की  वो सनातन का प्रचार कर रहे है और सनातन कोई भी धर्म के लोग सनातनी हो सकते है ।वही उनका कहना है कि मेरठ में भी काफी संख्या में मुस्लिम भाइयो ने स्वइच्छा से सनातन धर्म का स्वागत किया  । वही बॉलीवुड द्वारा हिन्दू देवी देवताओं पर बन रही फ़िल्म का उन्होंने विरोध किया ।साथ ही कहा कि पहले हम लोग या कोई भी कथा वाचक कथा करता था तो पुलिस आ जाती थी साउंड कम करो पर अब कोई साउंड की शिकायत करता है तो अब वो ही पुलिस शिकायत करने वाले को कथा में बैठा देती की कथा सुनो ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts