नगरीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र सूरजकुंड में हेल्दी बेबी, हेल्दी चाइल्ड प्रतियोगिता का आयोजन 

 मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा सूरजकुंड स्थित नगरीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र पर पोषण अभियान मिशन 2023 का आयोजन किया गया। भारत सरकार द्वारा पूरे सितंबर माह को इस अभियान के लिए समर्पित किया गया है| “सुपोषित भारत,  साक्षर भारत, सशक्त भारत” के उद्देश्य के साथ बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य पर बल दिया गया है। इसी परिपेक्ष में नगरीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र सूरजकुंड में हेल्दी बेबी व हेल्दी चाइल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

 डॉ. सीमा जैन आचार्य एवं विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत हेल्दी बेबी, हेल्दी चाइल्ड प्रतियोगिता का आयोजन केंद्र पर किया गया तथा चार सबसे स्वस्थ बच्चों, 2 वर्षीय अवन्या, 5 वर्षीय कुंज, 4 महीने की लक्षिका और ढाई वर्ष के कनिष्क को पुरस्कृत किया गया। 

 डॉ नीलम सिद्धार्थ गौतम स्वास्थय केंद्र अधिकारी ने इस प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया तथा सही पोषण से ही देश रोशन का संदेश दिया| डॉ. अनिला वर्गिस ने आजकल जंक फूड के बढ़ते गलत चलन का बढ़ावा न देकर हेल्दी फूड खाने की जानकारी दी। डॉ. पारूल चौधरी ने बच्चों को सही आहार, पौष्टिक आहार खिलाने के बारे में जानकारी दी| डॉ तनवीर बानो एवं डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व में डॉ. सरताज, डॉ. रवि बंधु एवं सभी इंटर्न ने 15 दिनों तक सूरजकुंड में कैंप लगाकर 65 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा सही खान-पान के लिए परामर्श दिया | इस आयोजन में डॉ. प्रगति, श्रीमति मंजू यादव एवं सोनू ने भी योगदान किया|मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर. सी. गुप्ता ने कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts