एशियाई खेल 

 भारत की सिफ्त ने शूटिंग में जीता गोल्ड आशी को मिला कांस्य पदक 

अब तक भारत की झोली में कुल 18 पदक

 हांगझोऊ,एजेंसी। चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेलो में तीसरे दिन भारत ने शूटिंग प्रतियोगिता में एक स्वर्ण ,एक रजत ओर एक कांस्य पदक प्राप्त किया है। इस तरह भारत के पदकों की संख्या बढकर 18 पहुंच गयी है। जिसमें पांच स्वर्ण पदक है । अभी भारत को और पदकों की आस है। 

भारतीय शूटिंग टीम ने आज का दूसरा पदक भी दिलाया है। भारत ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है! उन्होंने चीन को तीन अंकों से हराया!  भाकर ने राउंड की शुरुआत दो अंकों की बढ़त के साथ की और जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ा, उन्होंने इसे तीन अंकों तक बढ़ा दिया। वह क्वालीफाइंग में भी शीर्ष पर रहीं और व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 5वें स्थान पर रहीं ईशा सिंह के साथ शूटिंग करेंगी।रिदम सांगवान 7वें स्थान पर रहने के बाद चूक गईं क्योंकि केवल शीर्ष छह खिलाड़ी ही क्वालीफाई करते हैं, लेकिन अगर रिदम छठे स्थान पर भी होती, तो भी उन्हें बाहर होना पड़ता। नियम के अनुसार एक देश के दो ही खिलाड़ी फाइनल में भाग ले सकते हैं। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts