एनआईए  की  खालिस्तानी नेटवर्क पर कार्रवाई 

पीलीभीत, लखीमपुर, अलीगढ़ समेत 4 जिलों में छापेमारी 

लखनऊ,एजेंसी। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए  ने खालिस्तानी टेरर नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में एक साथ  छापेमारी मारी जा रही है। एनआईए की यह छापेमारी 5 राज्यों में 50 से ज्यादा जगहों पर चल रही है।

सूत्रों की मानें तो  यूपी में 4 जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और अलीगढ़ में भी एनआईए ने छापेमारी की है।  बताया जा रहा है कि पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में छिपकर बैठे गैंगस्टर्स के संबंध खालिस्तानी आतंकियों संग होने के सबूत मिले हैं। खालिस्तानी आतंकियों के जरिए ही गैंगस्टर्स को हथियार मिलने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, एनआईए की तरफ से इस रेड के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts