रमेश बिधूडी के बयान की बेखौफ शायर ने की निंदा
भाजपा रमेश बिधूडी जैसी मानसिकता वाले लोगो को त पार्टी से तुरंत करे बर्खास्त-डॉ नरेश सागर
हापुड। हापुड के बेखौफ शायर के नाम से मशहूर डॉक्टर नरेश सागर ने कहा कि जिस तरह नये सदन की गरिमा को तोडते हुए बीजेपी सांसद रमेश बिधूडी ने बसपा के कद्दावर नेता दानिश अली पर अपनी असभ्य भाषा से प्रहार किया है उससे भारतीय संस्कृति के साथ साथ सनातन धर्म की जोडने वाली विचारधारा भी अपमानित हुई हैं! एक वरिष्ठ नेता जब ऐसी घिनौनी भाषा का प्रयोग करेगा तो देश के युवाओं की और आम जनता की क्या मानसिकता होगी,ये हमें समझने की जरूरत है जो देश की अमन शांति के लिए सही नहीं हैं! बेखौफ शायर आगे कहते हैं कि इस देश की आजादी और तिरंगा की रक्षा के लिए मुस्लिम समाज का बराबरी का सहयोग रहा है, एक तरफ हम वीर अब्दुल हमीद और मिसाइलमैन अब्दुल कलाम का बखान करते है तो दूसरी तरफ उनकी पूरी कौम को गद्दार, आतंकवादी, कटवा और भडवा जैसे घोर निंदनीय शब्दों से प्रहार किया जाता हैं, मै इसकी निंदा ही नहीं करता बल्कि ऐसे असभ्य और भड़काऊ भाषण देने वाले लोगो पर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग भी करते हुए ये भी गुजारिश करता हूँ की भारतीय जनता पार्टी रमेश बिधूडी जैसी मानसिकता वाले लोगो को तुरंत पार्टी से बर्खास्त करें!
No comments:
Post a Comment