पत्रकार उत्पीड़न के मामले में हापुड़ का आईपा संगठन के पत्रकार हुए लामबंद

हापुड़ । पत्रकार उत्पीड़न के मामले में हापुड़ का आईपा संगठन के पत्रकार हुए लामबंद पत्रकार उत्पीड़न के मामले में हापुड़ का आईपा संगठन के पत्रकार हुए लामबंद में पत्रकार के उत्पीड़न के मामले में हापुड़ के सभी पत्रकार ने आईपा संगठन एक मंच पर आ गए हैं । 

 बता दें  कि शुक्रवार को आईपा संगठन द्वारा आयोजित पत्रकारों की बैठक में पत्रकारों पर दिन-प्रतिदिन बढ़ते उत्पीड़न पर एक पांच सदस्य कमेटी का गठन किया और बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ बड़े आंदोलन की रणनीति बनाने निर्णय लिया गया। जिसके लिए कार्यक्रम का आयोजन गढ़ रोड कविनगर कॉलोनी स्थित डॉ नरेन्द्र केन के नवनिर्माण हॉस्पिटल प्रांगण में हुआ। इस मासिक बैठक में पत्रकारिता व पत्रकारों से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसको लेकर बैठक की अध्यक्षता रुस्तम सिंह व संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र गौतम ने किया।

 बैठक में मुख्यातिथि डॉ नरेन्द्र केन,विशेष अतिथि सोमती केन व अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य कुँवर नाजिम अली मौजूद रहे।डॉ  नरेन्द्र केन ने पत्रकारों के बीच अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पत्रकार की पहचान उसके धर्म से ज्यादा उसके काम से होती है। पत्रकारों को काम से रोकना अनौतिक है।  पत्रकार की  कोई सीमा नहीं होती है।ये उनका अधिकार है कि वह खबर को लिखे।अपनी इसी निष्पक्षता व निर्भयता के चलते वे देश के चौथे स्तम्भ में गिने जाते है।

वही वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र गौतम ने कहा कि आने वाले दिन बहुत खराब है। ये देश की धर्म निरपेक्षता को खत्म करना चाहते है लेकिन हम कहना चाहते है हमने गंगा और जमुना का पानी पिया है। ये देश की गंगा जमुना तहजीब है। अब चुपचाप रहने का समय नहीं है खुलकर मैदान में उतरने का समय है।आईपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सागर व आईपा राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कर्मठ और झुझारू रहकर पत्रकारिता करने के दिशा निर्देश दिए और जरूरत पड़ने पर सभी एकत्र रहने का आहान किया।आखिर में अतिथियों को प्रस्तुति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।तथा वहाँ मौजूद समस्त पत्रकार बन्धुओं को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts