बैंक से गार्ड की बंदूक चोरी करने वाले घायल बदमाश सहित 4 बदमाश गिरफ्तार
एसपी हापुड 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पिलखुवा पुलिस को किया पुरस्कृत
हापुड। जनपद हापुड के थाना पिलखुवा व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान करन व मोहित को डूहरी पैट्रोल पम्प की पीछे जंगल से पुलिस मुठभेड एक घायल सहित 2 बदमाशों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण करन व मोहित से पूछताछ की गयी तो बताया उनहोंने बताया कि 24/25 अगस्त 2023 की रात्री को हुई बैंक में चोरी के अभियोग में अपने अन्य दो साथियों फैजान पुत्र शाहबुद्दीन निवासी तहसील के पीछे स्याना थाना स्याना बुलन्दशहर हाल निवासी निकट अग्रसेन स्कूल एस्कोर्ट कालोनी दादरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर व आरिफ पुत्र अलीशेर निवासी कठेहरा रोड याकूब मस्जिद मौ० मेवालियान जाटवों वाली गली दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को बड़ौदा हिन्दुवान रेलवे फाटक के पास को भी गिरफ्तार किया है जिन्होंने साथ मिलकर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक डूहरी से गार्ड की बंदूक चोरी करना स्वीकार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की गई बैंक के गार्ड की बंदूक, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बाद में गिरफ्तार हुए अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की गई बंदूक के 5 जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जो गिरफ्तार घायल अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिन पर जनपद हापुड़ व गाजियाबाद में हत्या के 2 अभियोग पंजीकृत है, जिनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उक्त घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
No comments:
Post a Comment