दूरदर्शन की भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका- डॉ. एस.सी.थलेड़ी
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा बहुउद्देशीय हॉल में “ भारत में टेलीविजन: कल, आज और कल “ विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन कर दूरदर्शन दिवस मनाया गया।
प्रो. (डॉ.) एस. सी. थलेडी - पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रमुख ने "टेलीविजन: कल, आज और कल" विषय पर अपना भाषण दिया। उन्होंने बताया कि भारत में टेलीविजन कैसे आया और इसके टीवी कार्यक्रमों के प्रसारण के बारे में वरिष्ठ टीवी प्रसारक प्रोफेसर थलेडी ने आगे कहा, दूरदर्शन ने देश को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दूरदर्शन ने देश की साक्षरता दर और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भी मदद की और लोक सेवा प्रसारक के रूप में इसका महत्व भविष्य में भी बना रहेगा।प्रोफेसर अशोक त्यागी ने दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के अपने सुनहरे दिनों के अनुभव साझा किए और उस दौरान क्या उतार-चढ़ाव आए। इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) एस सी थलेड़ी, प्रो.डॉ.अशोक त्यागी, डॉ.गुंजन शर्मा, कार्यक्रम संयोजक राम प्रकाश तिवारी के साथ सहायक आचार्य मधुर शर्मा सहित पलक, आस्था, भूमि, अर्पित, नितेश, गरिमा, लाइबा, हर्षित, मनीषा, वर्षा, पूनम और सिमरन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment