लोनिवि परिसर में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन 

मेरठ ।  शुक्रवार को उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के तत्वाधान में संघ भवन लोनिवि परिसर में स्थित डिप्लोमा इंजीनियर्स के हृदय सम्राट  स्व०  आरके दत्त की पुण्य स्मृति में 28वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसी दिन भारत रत्न इंजीनियर एम० विश्वेश्रैय्या  जन्म दिवस/अभियन्ता दिवस का भी आयोजन देशभर में किया जाता है। रक्तदान दिवस का शुभारम्भ जिलाधिकारी दीपक मीणा, इं संदीप कुमार मुख्य अभियन्ता, सिचाई विभाग, इं ओपी सोनकर मुख्य अभियन्ता, मेरठ क्षेत्र एवं उप्र डिइं महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इं राकेश कुमार त्यागी की गरिमामयी उपस्थिति में कराया गया। इं मुकुल कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन जनपद सचिव इं केपी भारती  द्वारा किया गया, इसके अतिरिक्त इं संदीप शर्मा, मण्डल संरक्षक इं टीडी भारद्वाज, इं एके कौशिक, इं आरके सिंह इं ब्रिजेश वशिष्ठ, इं केपी सिंह. इं आरके सिंह. इं नावेद इकबाल, इं शेरपाल सिंह, इं याशिर अराफात इं अनिल कुमार इं रमोद कुमार शर्मा, इं एनपीएस मथुरिया, इं सुभाष धारिया, इं राजेश कुमार, इं केजीशर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts