2 साल तक नाबालिग छात्र से दुष्कर्म करता रहा स्कूल के डायरेक्टर का बेटा

आरोपी टीचर डायरेक्टर के बेटे का साथ देती रही

सहरसा,एजेंसी। बिहार के सहरसा में दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है।  जहां एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि स्कूल में उसके साथ 2 साल तक दुष्कर्म होता रहा। मामला प्रकाश आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है

पीडिता ने बताया कि आरोपी स्कूल के डायरेक्टर का बेटा है और उसका साथ स्कूल के टीचर भी साथ देती थी वही उसे कमरे में हाथ पकड़ कर जबरदस्ती ले जाती थी आरोपी के डर वह लोक लाज की वजह से वह अपने घर में अपने साथ ही घटना  को नहीं बता पाती थी लगातार हो रही जादतियों से तंग आकर जब उसने स्कूल जाना बंद कर दिया तो घर वाले समझते थे कि वह स्कूल जाना नहीं चाहती 2017 से 2019 तक आरोपी स्कूल में लाइब्रेरी के बगल में काम बंद कमरे में ले जाता और उसके साथ रेप करता उसके इस कुकर्म में एक महिला भी महिला टीचर भी साथ देती थी।

इस दौरान लड़की ने अपना नाम दूसरे स्कूल में लिखवा लिया बाद में वह पटना पढ़ने के लिए चली गई लेकिन अपने पीछे की जिंदगी में जादतियो की वजह से वह डिप्रेशन में चली गई नतीजा यह हुआ कि उसकी तबीयत खराब होने लगी ।पटना में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जांच के दौरान पूरी बात निकाल कर सामने आई।  पुलिस ने  लड़की के बयान आधार पर  स्कूल के डायरेक्टर के बेटे खिलाफ पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। लड़की के बयान के बाद आरोपी को पटना में ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने आरोपी टीचर को पूछताछ के बाद छोड़ा

पुलिस महिला टीचर को पूछताछ के लिए थाने में ले आई लेकिन पूछताछ के बाद उसको छोड़ दिया नाबालिग पीड़िता ने शिक्षिका को छोड़े जाने पर सवाल खड़े किए हैं उसने पूछा है कि कितने रुपए लेकर पुलिस ने उसे छोड़ इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होनी चाहिए।

पीड़िता ने दर्द बयां किया

पीडिता  के दर्द बयां करने पर रोंगटे खड़े हो गए उसका कहना था कि मेरा हर दिन स्कूल में रेप होता था लाइब्रेरी के बगल वाले कमरे में महिला टीचर मेरा हाथ पकड़ कर मुझे जबरदस्ती ले जाती थी और कमरे में अंदर करके बाहर से ताला लगा देती मेरे साथ पूरे दिन दुष्कर्म होता था जब आरोपी का मन भर जाता तो मुझे कमरे से बाहर निकाला जाता था। मैं सरकार व  प्रशासन से मांग करती हूं कि इसे फांसी की सजा मिले ।यह आज भी किसी न किसी लड़की के साथ मेरे जैसा सुलूक कर रहा होगा।

 बोले एसपी 

इस मामले में एसपी सहरसा उपेंद्रनाथ वर्मा का कहना है कि कुछ साल पहले एक नाबालिग बच्ची के साथ प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर के बेटे द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया था इस मामले में उसके साथ जितने भी लोग से उनसे पूछताछ की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts