शांतिनिकेतन विद्यापीठ में दो दिवसीय अंत र्विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

 विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित 

 मेरठ। जिला शतरंज संघ की देखरेख में शांति निकेतन विद्यापीठ में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें जिले के 42 विद्यालयों के 312 खिलाडियो ने भाग लिया ।विद्यालय की सी ई ओ विनीता जैन , प्रधानाचार्या डॉ . रितु राजवंशी ,एकेडमिक डारेक्टर नाजिश जमाली ,मुख्य निर्णायक विवेक त्यागीऔर कोषाध्यक्ष जिला शतरंज संघ की प्रीति त्यागी द्वारा मां सरस्वती के आगे द्वीप प्रज्वलित किया गया । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने खेल के नियमों का पालन करते हुए बड़े उत्साह के साथ भाग लिया ।



प्रतियोगिता में अंडर 7गर्ल्स, अंडर  10गर्ल्स ,अंडर 12 गर्ल्स ,अंडर 14 गर्ल्स अंडर 17 गर्ल्स एवंअंडर 7 बॉयज ,अंडर 10अंडर 12अंडर 14 अंडर 17  के मुकाबले खेले गये । अंडर 7 गर्ल्स प्रथम स्थान   मसाला मनोहर (ब्रिज एड्यू वर्ल्ड ) ,द्वितीय स्थान ( शांतिनिकेतन विद्यापीठ) की गर्विषा तृतीय स्थान प्राप्त किया ।अंडर 10 गर्ल्स प्रथम स्थान आशमी चौहान (डी एम ए ) ,द्वितीय स्थान ऐशनी जैन( सोफिया गर्ल्स ) ,तृतीय स्थान वाणी शर्मा (दीवान स्कूल) ने प्राप्त किया ।अंडर 12 गर्ल्स प्रथम स्थान निष्ठा त्यागी( डी ए वी ) ,द्वितीय स्थान कृति ( स्प्रिंग डेल स्कूल मवाना ),तृतीय स्थान (लावण्या स्प्रिग डेल स्कूल ) मवानाने प्राप्त किया। अंडर 14 गर्ल्स प्रथम स्थान प्रियाशा (एम पी जी एस ) ,द्वितीय स्थान भूविका (एस डी पी एस मुजफ्फरनगर) , तृतीय स्थान अन्विता जैन ( एम पी एस वेदव्यास) ने प्राप्त् किया।अंडर 17 गर्ल्स प्रथम स्थान यशस्वनी बिष्ट ( सोफिया गर्ल्स स्कूल ) , द्वितीय स्थान प्राची ( एम पी जी एस ), तृतीय स्थान वंशशिखा ( डी ए वी ) ने प्राप्त किया। 



अंदर 7 बॉयज प्रथम स्थान शौर्य वर्धन ( ऑल सेंट ) , द्वितीय स्थान वेदांग शर्मा ( दीवान पब्लिक स्कूल) , तृतीय स्थान कुशाग्र ( एमपीएस) ,अंडर 10 बॉयज  प्रथम स्थान अर्थव त्यागी (डी ए वी ) ,द्वितीय स्थान अन्वय राठी ( एच ए सी एस मुजफ्फरनगर) ,तृतीय स्थान अर्कष  ( एच ए सी एस ) मुजफ्फरनगर अंडर 12 बॉयज प्रथम स्थान राघव जुगलन( एस डी पी एस )मुजफ्फरनगर ,द्वितीय स्थान वंश राणा ( एम पी एस  ),तृतीय स्थान आरव जैन ( एच ए सी एस )अंडर 14 बॉयज  प्रथम स्थान निष्कम बंसल ( के एल आई ) ,द्वितीय स्थान आर्यामन राजवंशी ( ब्रेन्ज एडयु वर्ल्ड ) , तृतीय स्थान आयुष ( एम पी एस )अंडर 17 बॉयज प्रथम स्थान गोपाल कृष्ण माहेश्वरी ( एस बी डब्ल्यू एस) , द्वितीय स्थान सोमिल कुमार ( डी एम ए ), तृतीय स्थान भविष्य चौहान ( डी एम ए )इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की सभी अध्यापिकाओं व विद्यालय के कोच दिव्यांश , हमीद , दीपक सर ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।विद्यालय के हेड बॉय शशांक व हार्ड गर्ल्स सिया   वह सभी छात्रों ने विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईमुख्यअतिथि व प्रधानाचार्या द्वारा सभी विजेता छात्र -छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts