रोहटा थाने में हाई प्रोफाइल ड्रामा, आपस में भिड़ी सखियां

छेड़खानी के बाद पैदा हुआ तनाव, पुलिस ने बामुश्किल किया शांत

मेरठ। ब्लॉक परिसर में महिला सखियों के बीच हुए हाईप्रोफाइल ड्रामे के बाद थाना पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो दोनो पक्ष की महिलाएं थाने में जा धमकी । हंगामा करते हुए थाने में धरने पर बैठ गयी। पुलिस की मौजूदगी में दोनो पक्षों की महिलाओं में जुतमपैजार हुआ। पुलिस ने किसी तरह दोनो पक्षों की महिलाओं को शांत करा कर कार्रवाई का आश्ववासन दिया। 

गांव शाहपुर -जैनपुर की महिला सखी पूनम ने एडीओ आईएसबी अमित सैनी पर छेडखानी  का आरोप लगाते हुए गत 18 अगस्त को रोहटा थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद ब्लॉक के कुछ गांव की महिला सखी व ग्राम प्रधान और कर्मचारी एडीओ के पक्ष में खडे हो गये। उन्होंने सखी पूनम के आरोपों को निराधार एक सप्ताह पूर्व ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन करते हुए उच्च स्तरीय जांच व मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। सीडीओ शशांक चौधरी ने  तीन सदस्य कमेटी गठित कर दी थी। कमेटी ने दोनो पक्षों के बयानों को लिया। जब दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद कमेटी सदस्य चले गये तो इसी बीच महिला सखी पूनम एडीओ आईएसबी अमित सैनी के पक्ष में बयान देने आई अन्य गावों की महिला सखियों के बीच ब्लॉक परिसर में गाली गलौच मारपीट  व जमकर पथराव हुआ। जिसमें कई महिलाए चोटिल हो गयी। घायलाें का डाक्टरी परीक्षण कराकर दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी । पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वान देकर दोनो पक्षों को थाने से भिजवा दिया। शनिवार को दोनो पक्षों की महिलाए थाने में पहुंची। तनातनी के बीच दोनो पक्षों की महिलाए थाने में एक दूसरे भिड गयी। ऐसा लग रहा था थाना न हो जंग का अखाडा हो। किसी तरह थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनो पक्षों की महिलाओं को छूडा कर मामले का शांत कराया। 

थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह का कहना है कि दोनो पक्षों की तहरीर मिल गयी है। जांच के बाद जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts