112 पर तैनात सिपाही की पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला

हापुड़ ।जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब डायल 112 पर तैनात सिपाही की पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना को आत्महत्या मानकर चल रही है। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच गृह क्लेश को लेकर विवाद चल रहा था। सिपाही मनीष मूलरूप से जिला बागपत से के थाना बिनौली के गांव रजाड़ा का निवासी है।

फिलहाल वह थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा फेस-2 स्थित एक किराए के मकान में पत्नी प्रीति (30) व दो पुत्रों को साथ रहता है। प्रीति मेरठ के भावनपुर की रहने वाली है। सोमवार को उसका पति मनीष ड्यूटी पर गया था। शाम के समय दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए थे। बच्चे ट्यूशन से लौटे तो प्रीति कमरे की छत पर लगे पंखे पर फंदे से लटकी मिली। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और सिपाही को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलने पर एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र, सीओ सिटी अशोक सिसोदिया और थाना देहात प्रभारी दिलीप सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की मानें तो लगभग 10 वर्ष पहले दोनों की शादी हुई थी। अभी तक की जांच में पति- पत्नी के बीच घरेलू विवाद की बात सामने आई है, जिसके कारण महिला ने आत्महत्या की है। पूरे मामले में सिपाही से भी पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts