मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान सनी क्षेत्रीय लोगों की समस्या 

करीब एक करोड़ की सड़को का किया लोकार्पण 

बुलंदशहर : मंगलवार को विधानसभा के गांव चौगानपुर, सरभन्ना सहित रिसालू में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता कुश शर्मा ने किया है। उसी दौरान भाजपा नेता कुश शर्मा ने पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण हुई सड़को का लोकार्पण किया। उसी दौरान कुश शर्मा ने लोगों की समस्या सुनी हैं। 

छतारी के गांव चौगानपुर, सरभन्ना और रिसालू में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे भाजपा नेता कुश शर्मा ने गावों में मिट्टी एकत्रित कर शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों देश में आयोजित कार्यक्रम में बढ़चढ़ के हिस्सा लें। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता कुश शर्मा ने अलीगढ़ अनूपशहर रोड से गांव चौगानपुर के लिए नव निर्माण मार्ग,सरभन्ना और रिसालू मार्ग का लोकार्पण किया है। कुश शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में एक दिन में करीब करोड़ की लागत से बनी सड़को का लोकार्पण किया है। उन्होंने कहा इस सड़क के निर्माण होने से क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों को लाभ मिलेगा कार्यक्रम के दौरान पहुंचे दर्जनों लोगों की समस्या सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों की विकास संबंधित समस्याओं को लेकर जल्द ही  समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मुनेष कुमार, मंडल अध्यक्ष पीतम सिंह, खंड विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा, प्रीतपाल सिंह शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक छतारी, उमेश कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts