प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं को एचआईवी व एडस के प्रति किया जागरूक
डीएन इंटर कालेज में यूथ फेस्टिवल के अंर्तगत इंटर कालेज प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशानुसार डीएन इन्टर कालिज सभागार मेरठ में यूथ फेस्टिवल के अन्तर्गत इन्टर कालिज के मध्य क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें एचआईवी / एड्स की बेसिक जानकारी, बचाव, संकमण के कारण, लक्षण, जांच, बचाव, इलाज की दवा आदि पर 10 स्कूलों के दो-दो छात्र-छात्राओं की 10 टीमें बनाकर प्रश्न-उत्तर किया गया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एस०एम०एस०एस० इन्टर कालिज ने प्रथम स्थान पाकर तीन हजार रूपये व सर्टीफिकेट, के0के0 इन्टर कालिज ने द्वितीय स्थान पाकर दो हजार रूपये व सर्टीफिकेट पाकर तथा बीएवी इन्टर कालिज ने तृतीय स्थान पाकर एक हजार रूपये व सर्टीफिकेट प्राप्त किया इसके अलावा प्रतिभागी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को संतावना पुरस्कार का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। क्विज कम्पटीशन का संचालन स्वास्थ्य विभाग के पविन्द्र यादव, टीबीएचआईवी कार्डिनेटर के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मेरठ एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी डॉ० गुलशन राय, जिला क्षय रोग अधिकारी व डॉ० विपुल कुमार, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, दिशा कलस्टर मेरठ से सचिन कुमार, सीपीएम, डॉ कुलदीप कुमार शर्मा, सीएसओ, ब्रिजेश कुमार शर्मा, डीएमडीओं तथा नेहा सक्सैना, डीपीसी, शबाना बेगम, डीपीपीएमसी, अंजू गुप्ता, बीसीजी टेक्निशियन तथा रविन्द्र यादव डीएन कालिज एवं दीपक कुमार, एनएस कालिज मेरठ इत्यादि का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अन्त में स्वास्थ्य विभाग के डॉ विपुल कुमार, उप जिला क्षय रोग अधिकारी सहित मुख्य गणमान्य लोगो ने पुरस्कार वितरण किया। उप जिला क्षय रोग अधिकारी ने डीएन स्कूल के प्रबन्धन, प्रधानाचार्य, टीचर एवं स्टाफ का कार्यक्रम में सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एनए एस इन्टर कालिज, सीएबी इन्टर कालिज, केके इन्टर कालिज, डीएन इन्टर कालिज, टीडीकेएलबी इन्टर कालिज, बीके महेश्वरी इन्टर कालिज, एसएमएसएस इन्टर कालिज, सीडीएके इन्टर कालिज, एसडी इन्टर कालिज, बीए वी इन्टर कालिज मेरठ आदि के प्रतिभागियों छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकगण उपस्थित रहें ।
No comments:
Post a Comment