जो काम पशुपालन विभाग को कराना चाहिए था वह कार्य 112 ने कर दिखाया 

हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अटूटा में अदमरी व्यवस्था में पड़ा तीन दिन से बछड़ा जिसे  द्वारा ट्वीट करने पर 112 पी आर वी 2991 मौके पर पहुंची।  जिसमे राज कुमार हिमांशु सैनी ने तत्काल डॉक्टर प्रवीन को बुलाया और बछड़े का ईलाज शुरू करवाया 112हमेसा तत्पर रहती है सबसे बड़ी बात तो यह है जिनके ऊपर गोवंश का मामला सौपा गया है वह तो हाथ पैर हाथ रखे बैठे रहते हैं, उधर पुलिस प्रशासन को सूचना दी तत्काल उपस्थित हुआ और स्वास्थ्य विभाग ने अपना कार्य निभाया, हापुड़ पुलिस के इस सराहनीय कार्य किया । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts